कोल इंडिया मेडिकल कॉन्फ्रेंस 2024 का भव्य उद्घाटन, CCL के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने किया उद्घाटन

दरभंगा: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड CCL द्वारा आयोजित कोल इंडिया मेडिकल कॉन्फ्रेंस 2024 का शुभारंभ आज दरभंगा हाउस, सीसीएल के कन्वेंशन सेंटर में हुआ। यह सम्मेलन 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। कॉन्फ्रेंस का विषय “स्वास्थ्य प्राथमिकताएँ – वर्तमान और भविष्य” रखा गया है। इस आयोजन में देश-विदेश के 15 से अधिक प्रख्यात वक्ता शामिल हो रहे हैं, और कोल इंडिया लिमिटेड एवं उसकी सहायक कंपनियों के लगभग 250 डॉक्टर इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। समारोह का उद्घाटन सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन ) हरीश दुहान, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) सतीश झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार और सर्वोदय ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

अपने संबोधन में, निलेंदु कुमार सिंह ने समाज में डॉक्टरों के योगदान को रेखांकित किया और कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन ज्ञानवर्धन एवं जानकारी के प्रसार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि इस मंच से सभी डॉक्टर अपने सहकर्मियों के अनुभवों से सीख सकते हैं और नए चिकित्सा नवाचारों से परिचित हो सकते हैं। इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों ने इस कार्यक्रम और सम्मेलन के महत्व पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में कोल इंडिया और सीसीएल के कई महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में डॉक्टर मौजूद रहे। कोल इंडिया मेडिकल कॉन्फ्रेंस 2024 का उद्देश्य कोल इंडिया की चिकित्सा समुदाय के अनुभवी चिकित्सकों के लिए एक साझा मंच तैयार करना , स्वास्थ्य क्षेत्र में नवीनतम प्रगति के प्रति जागरूक करना और अपने डॉक्टरों की जानकारी में वृद्धि करना है, ताकि वे अपनी सेवाओं के माध्यम से कर्मचारियों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बना सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *