
विधायक संगीता सिन्हा सहित कलेक्टर, अपर कलेक्टर, जनपद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हुए शामिल
समाधान शिविर गुदुम में 2109 तथा कनेरी में 6620 आवेदनों का किया गया निराकरण
बालोद: कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में मौजूदा केन्द्र व राज्य सरकार आम जनता के हित में निरंतर कार्य कर सुशासन के अवधारणा को साकार कर रही है। सांसद भोजराज नाग आज सुशासन तिहार के तीसरे और अंतिम चरण के अंतर्गत जिले के आदिवासी बहुल डौण्डी विकासखण्ड के अंतिम छोर के ग्राम गुदुम में आयोजित सुशासन तिहार के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर सांसद श्री नाग ने कहा कि सुशासन का अर्थ होता है एक ऐसा शासन जो जनता के हित में निरंतर कार्य करंे। इस दिशा में वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजना संचालित कर उनका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने बालोद जिले वासियों को सुशासन तिहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गुदुम एवं गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कनेरी में आयोजित समाधान शिविर के दौरान ग्रामीणों एवं आम नागरिकों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुशासन तिहार के अवसर पर डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गुदुम में आयोजित समाधान शिविर में सांसद नाग के अलावा बालोद कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, विधायक संगीता सिन्हा सहित जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। ग्राम गुदुम में आयोजित समाधान शिविर में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अंतर्गत कक्षा 10वीं की परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य स्तरीय प्राविण्य सूची में तीसरा स्थान अर्जित करने वाली जिले एवं ग्राम गुदुम की होनहार छात्रा कुमारी रिया केंवट को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
