BIG BREAKING: बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री का VIDEO चर्चा में, पार्टी कार्यकर्ता को मारी लात, स्पष्टीकरण भी आया

जालना: बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दानवे फोटो फ्रेम में आ रहे एक कार्यकर्ता को लात मारते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद दानवे चर्चा में आ गए हैं.

बताया जा रहा है कि रावसाहेब दानवे से मिलने पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर उनके भोकरदन स्थित आवास पर पहुंचे थे. इस मेल-मुलाकात के बीच ही दानवे, खोतकर का सम्मान कर रहे थे. लेकिन इस दौरान एक कार्यकर्ता उनके फोटो फ्रेम में आने लगा. इस दौरान दानवे ने अचानक पास खड़े कार्यकर्ता को लात मार दी.

दानवे के कार्यकर्ता को लात मारने की घटना को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियां दानवे की आलोचना कर रही हैं. शिवसेना (UBT) जिला प्रमुख भास्कर आंबेकर ने इस घटना पर निशाना साधते हुए कहा,’महाराष्ट्र में अगर नेता अपने कार्यकर्ताओं को लात से मार रहे हैं तो महाराष्ट्र कहां से कहां आ गया है. जनता को यह सोचना चाहिए.’
जिस कार्यकर्ता को लात मारी गई है, उसका स्पष्टीकरण भी आ गया है. बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे ने जिस कार्यकर्ता को लात मारी उसका नाम शेख अमद है. इस घटना के बाद अमद ने कहा है कि जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, वह सही नहीं है. वरोधी पार्टी वाले राव साहेब दानवे के खिलाफ झूठी बातें फैला रहे हैं.

शेख अमद ने वीडियो जारी कर कहा,’जो बाते फैलाई गईं, उसमें कुछ भी सत्य नहीं है. विरोधी पार्टी ये झूठी फैला रही है. दानवे साहेब और मेरी पिछले 30 साल से दोस्ती है. वह जैसे ही एयरपोर्ट से उतरते हैं मुझे फोन करते हैं कि कहां है, घर आजा साथ खाना खाते हैं. मेरे और उनके संबंध अलग तरह के हैं.’
लात मारने की घटना पर सफाई देते हुए शेख अमद ने कहा,’वो (रावसाहेब दानवे) घर से कपड़े बदलकर आए थे, उनकी शर्ट पीछे से अटकी हुई थी. मैंने उनके कान में कहा कि दादा आपकी शर्ट अटकी हुई है, लेकिन वह समझ नहीं पाए और उन्होंने शरीर को झटका. जैसा फैलाया जा रहा है, वैसी कोई बात नहीं है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *