
रायपुर: सुशासन तिहार के चलते सीएम साय अलग अलग जगहों पर औचक निरिक्षण के लिए पहुंच रहे है। इसी कड़ी में आज सीएम जशपुर जिले के दौरे पर है. जहाँ वे समाधान शिविर में शामिल होंगे वही आज से शुरू होने वाली तिरंगा यात्रा का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। बता दे कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर के प्रत्येक गांव, नगर और पंचायत में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा देश की सुरक्षा में नागरिक सहभागिता के संकल्प के साथ आयोजित की जा रही है, जिसमें जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिकों तक की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री तथा मंत्रीगण स्वयं इस प्रदेशव्यापी यात्रा में सम्मिलित होंगे। यात्रा की अगुवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक शीर्षक वाले बैनर से की जाएगी और इसके साथ ऑपरेशन सिंदूर का अधिकृत लोगो प्रमुख रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। यात्रा का प्रमुख आकर्षण “हम सेना के साथ हैं” और “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र” जैसे बड़े बैनर होंगे, जो नागरिकों के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करेंगे।