
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में ACB और EOW ने एक बार फिर मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा, सुकमा, अंबिकापुर, जगदलपुर और रायपुर जिलों में एक साथ छापे मारे जा रहे हैं. जांच एजेंसियों ने इन जिलों के लगभग 15 ठिकानों पर एक ही समय में दबिश दी है. यह रेड अब भी जारी है और अधिकारियों द्वारा जगह-जगह दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. दंतेवाड़ा जिले में कांग्रेस नेता राजकुमार तामो के ठिकानों पर की गई है, जिसे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बेहद करीबी माना जाता है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, राजकुमार तामो लंबे समय से लखमा के साथ जुड़े रहे हैं और उनका नाम पहले भी कई बार इस घोटाले से जुड़कर सामने आ चुका है. ACB और EOW की टीम को शक है, कि शराब घोटाले से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज या सबूत राजकुमार तामो के ठिकानों से मिल सकते हैं. इसलिए दंतेवाड़ा में टीम ने उसकी संपत्तियों और दफ्तरों पर छापेमारी की.