
भोपाल के बाणगंगा चौराहा पर स्कूल बस हादसे के बाद से मोहन सरकार ने कड़ा रूख अपना लिया है। स्कूल बस मालिक और भोपाल आरटीओ पर कार्रवाई के बाद अनफिट वाहनों के खिलाफ विशेष जांच अभियान शुरू कर दिया है। स्कूल बस वाहनों की फिटनेस की जांच करने के आदेश सरकार ने दिए थे। और इसकी जांच भी करने का निर्देश जारी हुआ था. पहले बताया गया था की बस का ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ था। लेकिन अब जांच के बाद पता चला की बस का ब्रेक फ़ैल नहीं हुआ था इसका खुलासा पुलिस की MTO शाखा ने की है। अब तक मामलें में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वही , टीआई को लाइन अटैच किया गया है।