
ग्वालियर के रामकृष्ण आश्रम के अकाउंट से जुड़े 250 करोड़ रुपये के डिजिटल फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है. इस हाई-प्रोफाइल ठगी में लखनऊ और आसपास के जिलों से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में सभी युवा लड़के हैं जो सुनियोजित तरीके से फर्जी अकाउंट खोलकर इस साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे.जांच एजेंसियों ने इस ठगी में जुड़े बैंक स्टाफ और मैनेजरों की भी गिरफ्तारी की है पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है ‘रुद्र इंटरप्राइजेज’ नाम की एक कंपनी का नाम सामने आया है जिसका अकाउंट लखनऊ के इंडसइंड बैंक में संचालित हो रहा था। इस खाते में 30 लाख रुपये की फ्रॉड राशि ट्रांसफर की गई थीजांच में पता चला है कि ये आरोपी इनमोल थे फर्जी आईडी और जाली दस्तावेजों के जरिये फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाकर इस पूरे रैकेट को चला रहे थे। यह एक बड़ा डिजिटल फ्रॉड है जिसमें कई अकाउंट्स का दुरुपयोग हुआ है. जांच अभी जारी है और आगे कई और नाम सामने आने की आशंका है