
नैनपुर नगर में बहुत दिनों से बस स्टैंड के विस्तार के लिए जन सामान्य की मांग उठ रही थी जिसको देखते हुए नगरपालिका द्वारा बस स्टैंड के विस्थापन के लिए कार्यवाही की गई। आज वन विभाग, नगरपालिका, एवम राजस्व की संयुक्त टीम ने सिविल अस्पताल के सामने खाली पड़ी सरकारी भूमि का सर्वे किया। एवम लगभग 2 एकड़ 80 बाई 100 मीटर जमीन को नाप कर चिन्हित किया। जिस पर नवीन बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि नगर के ह्रदय स्थल में स्थित बस स्टैंड समय के हिसाब से छोटा है। एवम आने जाने वाली बसों को अंदर स्टैंड में पहुंचने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसलिए बस स्टैंड का विस्तारीकरण कर उसे नगर के बाहर सिविल अस्पताल के सामने स्थापित किया जा रहा है।जो आने वाले समय ओर परस्थितियों को देखते हुए स्थान चिन्हित किया गया हे।आने वाले समय में जैसा को चर्चा में हे कि सिविल कोर्ट भी धनौरा डिपो के आगे बनना सुनिश्चित हे।