
पंडरिया: सरदार बल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में किसान गन्ने की भुगतान पाने के लिए अनोखी तरह से थाली बजाकर प्रबंधन को जगाने और भुगतान पाने के लिए आवाज उठाएं हैं। विगत 6 महीने से भुगतान लंबित होना बता रहे हैं। किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने आरोप कारखाना प्रबंधन के ऊपर लगते हुए कहा कि अविलंब भुगतान नही हुआ तो उग्र आंदोलन सहित चक्का जाम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कारखाने को निजी हाथों में देने का प्रयास किया जा रहा है. वही इस मामले में एम. डी. यु.के.कौशिक ने बताया कि किसानों का आंदोलन संबंधी कोई जानकारी नही है। लंबित भुगतान जल्द किया जाएगा।