पेट्रोल से युवक को जलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, मामूली विवाद बना घटना का कारण

रायपुर। पेट्रोल से युवक को जलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार हुए है। हेमलाल देवांगन ने थाना पुरानीबस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बुढेश्वर चौक के पास रहता है तथा बुढेश्वर चौक के चबुतरा में ही सोता है। दो दिवस पूर्व छोटू उर्फ गणेश पंसारी के पान ठेला के पास एक अज्ञात व्यक्ति से प्रार्थी का विवाद हो गया था जिस पर उसके द्वारा प्रार्थी को बुढ़ेश्वर चौक चबुतरा में सोयेगा तो जला दूंगा कहा था।

दिनांक 18.11.2024 को प्रार्थी प्रतिदिन की तरह बुढेश्वर चौक में बरगद पेड़ के नीचे चबुतरा में दोस्त के साथ सोया हुआ था, कि रात्रि लगभग 01.40 बजे प्रार्थी ओढे हुए कम्बल के उपर आग जलने का जलन होने से अचानक उठा एवं देखा कि अज्ञात तीन व्यक्ति उसकी जान लेने की नियत से उसे आग लगाकर दोपहिया वाहन से फरार हो रहे थे। प्रार्थी के शरीर पर आग लगने के कारण उसके दोनो हांथ, दोनो पैर, सिना, पेट जल गया था। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 501/24 धारा 109(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।


जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के संबंध में मुत्जर्रर, उसके साथी तथा आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करन प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने हेतु जिस दोपहिया का उपयोग किया गया था उसके संबंध में भी जानकारी एकत्रित करते हुए आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आजाद चौक निवासी अंशूल सोनी उर्फ आशीष की पतासाजी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी अंकित अवधिया एवं भूपेन्द्र सोनी के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी अंकित अवधिया एवं भूपेन्द्र सोनी की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में संलिप्त दोपहिया वाहन, लाईटर एवं अन्य आलाजरब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. अंशूल सोनी उर्फ आशीष पिता स्व. गिरधारी लाल सोनी उम्र 29 साल निवासी सत्यनारायण मंदिर के पास ब्राम्हणपारा आजाद चौक रायपुर।

02. अंकित अवधिया पिता हेमन्त अवधिया उम्र 25 साल निवासी अवधियापारा पुरानीबस्ती।


03 भूपेन्द्र सोनी पिता स्व. मनीराम सोनी उम्र 29 साल निवासी लीली चौक पुरानीबस्ती ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *