रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान 20 नवंबर को होने वाले हैं दूसरे चरण में खिजरी के चुनाव होंगे, जिसको लेकर ओरमांझी में 89 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 9 मॉडल और एक सुपर मॉडल बूथ बनाए गए हैं,मतदान केंद्रों में सुबह से ही स्कूल कर्मी ओर निर्वाचन की टीम पहुंच रही है, बूथ केंद्र पर सभी मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं, सीसी कैमरा की निगरानी में होंगे चुनाव, दिव्यांगों को बूथ केंद्र पर पहुंचने के लिए व्हीलचेयर के किए गए हैं इंतजाम,सुरक्षा शांति व्यवस्था के लिए इस टीम की तैनाती की गई है,चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी बूथ केंद्रों का जायजा ले रहे हैं. बूथ केंद्रों तक एबीएम मशीन सुरक्षा के साथ पहुंच चुकी है.
ओरमांझी : खिजरी विधानसभा सीट को लेकर 20 नवंबर को दूसरे चरण में होने वाले चुनाव की तैयारी ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र में कर ली गयी है। प्रखंड में कुल 75 हजार 647 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से पुरुष मतदाता 37426, महिला मतदाता 38221 है। मतदाताओं के लिए कुल 89 मतदान केंद्र बनाये गये है। जिसमें 34 बूथ को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है, इन बूथों में केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक ही मतदान होगा। मतदान कर्मियों के लिए 06 कलस्टर और 15 सेक्टर बनाये गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडीएमएस एपपर प्रत्येक दो-दो घंटे में वोटिंग प्रतिशत की जानकारी अपडेट मिलते रहेंगे।