
अंबिकापुर: लोगों की रक्षा और सुरक्षा करने वाली पुलिस अब खुद असुरक्षित नजर आ रही है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते कुछ दिनों से पुलिस के साथ मारपीट गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के कई मामले सामने आया है। वही एक बार फिर सरगुजा पुलिस को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है, मगर अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दरअसल पूरा मामला अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां बीती रात शहर की सुरक्षा करने गश्त पर निकली कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी के पुलिस कर्मी के साथ शहर के चांदनी चौक के पास स्कॉर्पियो वाहन में सवार मकसूद एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के जवान के साथ मारपीट की जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिसकर्मी ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है