
अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 50 वर्षीया महिला की मौत पेट में लगभग 12 किलो काट्यूमर बनने की वजह से हुई है। इसका खुलासा तब हुआ जब महिला की मौत होने पर पुलिस ने मौत का कारण जानने पोस्टमार्टम कराया। रिपार्ट आते ही न सिर्फ पुलिस बल्कि चिकित्सक भी चौंक गए। महिला बाथरूम जाते समय गिरी थी। पोस्टमार्टम में यह खुलासा हुआ कि गिरने के चलते महिला के पेट में बना गोला में दबाव में आने से फेफड़ा फट गया और अंदरूनी रक्त स्राव होने के कारण उसकी मौत हुई। मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के फारेंसिक विभाग के एचओडी डॉ. संटु बाग का कहना है कि मृतिका के पेट से 11 किलो 800 ग्राम का गोला पाया गया और इतने बड़े आकार के गोले के चलते मौत हुई है
डॉ. संटु बाग