
बेमेतरा: कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभाकक्ष में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में उपयोग होने वालीइलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का पत्रकारों के समक्ष प्रदर्शन (डेमोंस्ट्रेशन) किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने ईवीएम की कार्यप्रणाली और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी। कलेक्टर शर्मा ने बताया कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष और पार्षदों के लिए ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। मतदाता को दोनों पदों के लिए अलग अलग बटन दबाने होंगे। पहले बटन दबाने पर हल्की वीप और दूसरे बटन दबाने पर लंबी वीप की आवाज आएगी।जो यह संकेत देगी कि मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मत डालने के बाद ईवीएम का “एंड” (END) बटन नहीं दबाना है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष निर्वाचन कराने और निर्वाचन संबंधी सही जानकारी जनता तक पहुँचाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है।इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सुनील झा ने पत्रकारों की शंकाओं का समाधान किया और ईवीएम से मतदान प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।