
दुर्ग: भिलाई कुरूद में हुए बम धमाके का खुलासा किया गया है। भिलाई रामनगर में रहने वाले देवेंद्र सिंह को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसने बीती रात संजय बुंदेला की कार में धमाका किया था। सबसे चौंकाने वाली बात है कि आरोपी इंजीनियर ने यूट्यूब से बम बनाना सीखा और फिर अपनी पत्नी के प्रेमी को धमकाने के लिए उसकी कार बॉम्ब से उड़ाया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बच्चों के खिलौने वाले रिमोट और टाइगर बम का इस्तेमाल करके उसने कार में धमाका किया। संजय बुंदेला, जो कौशल बिल्डकॉन के मालिक हैं, उन्हें डराने के लिए इस पूरी साजिश को रचा गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।