पलामू: मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन के निर्देश पर को सिटी मैनेजर कुमार अनुराग के नेतृत्व में नगर निगम प्रशासन द्वारा सिंचाई कॉलोनी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।इस दौरान झोपड़ीनुमा सीमेंटेड दुकानों को बुलडोज़र से ध्वस्त किया गया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल,विगत कुछ दिनों से आमजनों द्वारा सिंचाई विभाग कॉलोनी में अतिक्रमण की शिकायत नगर निगम प्रशासन को किया गया था जिसके बाद नगर निगम प्रशासन द्वारा जांच में पाया गया कि सड़क के एक तरफ कुछ दुकान अवैध रूप से बनाया गया है जहां आये दिन असामाजिक तत्व नशा करते हैं जिससे कि आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।नगर निगम के जांच में अतिक्रमण की पुष्टि हुई जिसके पश्चात बुलडोजर के माध्यम दुकानों को ध्वस्त किया गया।