रायपुर। राजधानी में नशे में धूत एनएसयूआई नेता ने तेज रफतार वाहन चलाते हुए अपनी स्कॉर्पियो से दो गाडिय़ों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे ट्रांसफार्मर को ठोंक दी जिससे गाडिय़ां और ट्रांसफार्मर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ वहां से 5 मीटर की दूरी पर चौकीदार सो रहा था। उसकी जान बाल-बाल बची है। ये पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र के ब्राह्मण पारा का है। इस मामले में पीडि़त नियंता शर्मा ने थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
नियंता ने बताया कि गुरुवार की रात डेढ़ बजे स्कॉर्पियो में तीन युवक तेज रफ्तार में पहुंचे। इनमें से एक युवक हृस्ढ्ढ का प्रदेश सचिव केतन तिवारी था। इन लड़कों ने शराब पी रखी थी। वे सदर बाजार की ओर से आजाद चौक की तरफ आ रहे थे। नियंता के मुताबिक, गाड़ी की रफ्तार 140 के आसपास थी। तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो ने सबसे पहले एक्टिवा को टक्कर मारी। फिर दीवार में रगड़ते हुए बुलेट से टकराई। इसके बाद कुछ दूरी में एक बिजली ट्रांसफार्मर में जा घुसी। इस घटना से एक्टिवा गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई है। वही बुलेट का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही ट्रांसफार्मर भी डैमेज हो गया है। पीडित का कहना है कि इस मामले में जांच में देरी की जा रही है, एम्स रिपोर्ट आने में भी देरी हो रही है। आरोपी के खिलाफ मामूली धारा में अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी द्वारा पीडि़त को भी देख लेने की धमकी दी जा रही है।
इस घटना में जो सीसीटीवी सामने आया है उसमें साफ दिख रहा है कि स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़ी गाडिय़ों से जब टकराई तो चिंगारी उठी। इस घटनास्थल के 5 मीटर की दूरी में ही एक चौकीदार दुकान के किनारे सो रहा था। अगर दुकान सड़क से सटी रहती तो चौकीदार की जान को खतरा हो सकता था। हालांकि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को चोंटे आने की सूचना नही है। इस मामले में आजाद चौक थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एक्सीडेंट के बाद आरोपियों ने दुर्व्यवहार भी किया है। मेडिकल रिपोर्ट में शराब की पुष्टि होने के बाद और भी गंभीर धाराएं जोड़ी जाएगी। इस मामले में बिजली विभाग से भी नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है। पुलिस जांच पड़ताल के बाद आगे गिरफ्तारी करेगी।