
रायपुर : पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने सिविल लाइंस स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में रायपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी और सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में आईजी ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित ‘सुशासन तिहार’ की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी दी। सभी ग्राम पंचायतों और ग्रामों में ग्रामीणों से समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से ‘पुलिस मित्र’ बनाए जाने के निर्देश भी दिए गए।
आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने आगामी दिनों में रायपुर शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जल्द ही नए उपाय अपनाने की जानकारी दी। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों, अवैध पार्किंग करने वालों, बिना हेलमेट वाहन चालकों एवं अवैध पार्किंग के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।