
दल्लीराजहरा: बालोद जिले के दिल्ली राजहरा में नशे के आदि पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या को एक्सीडेंट साबित करने आरोपियों षडयंत्र रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। बता दे कि कुछ दिनों पहले दो स्कूटी सवार महिलाओं का एक्सीडेंट हुआ था जिसमे एक महिला की मौत हो गई थी वही दूसरी महिला घायल हुई थी। सूचना के आधार पर दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल लाया गया था। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक महिला शिक्षिका के पद पर शेरपार स्कूल में कार्यरत थी। स्कूल में एक बोलेरो वाहन के चालक ने महिला के विषय में वहां मौजूद बच्चों से पूछताछ की थी। इस मामले में पुलिस ने संदेही से पूछताछ की थी तब उसने बताया कि मृतिका का पति शीशपाल वासनिक जो कि विद्युत विभाग में सहायक इंजीनियर के पद पर रूआंबांधा दुर्ग में पदस्थ है, के कहने परवह घटना में शामिल हुआ था.पुलिस ने पति से कड़ाई से पूछताछ की तब कही जाकर उसने अपना जुर्म कबूला।

बता दे कि दोनों की शादी 2016 में हुई थी. दोनो के बीच दो बच्चे है. आरोपी पति ने बताया कि हर दिन घर में लड़ाई होती थी जिससे पत्नी अपने बच्चो के साथ ज्यादातर समय मायके में बिताती थी जिससे परेशान होकर पति ने मोबाइल पर क्राइम वीडियो देखकर उसके हत्या की योजना बनाई और पत्नी को मौत की नींद सुला दिया। आरोपी पति शीशपाल वासनिक द्वारा अपने दोस्त कयामुद्दीन के साथ मिलकर षडयंत्र कर अपनी पत्नी बरखा वासनिक की हत्या की गई है । दोनों को जेल भेज दिया गया है।
