कटिहार। बिहार के कटिहार जिले से रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिले में 6 साल की एक मासूम बच्ची से हैवानियत की गई. 17 साल के लड़के ने अपनी मासूम भतीजी के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. आरोपी ने बच्ची को घर में अकेला पाकर चॉकलेट का लालच देकर घिनौनी हरकत की.
वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना आजमनगर थाना इलाके के एक गांव की है. जहां पर एक नाबालिग चाचा ने अपनी भतीजी के साथ घिनौनी हरकत की। पुलिस ने आरोपी नाबालिग चाचा को हिरासत में ले लिया है. वहीं फॉरेंसिंक टीम मामले की जांच में जुटी है. घटना की जांच कर सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त पीड़ित बच्ची की मां सामान खरीदने बाजार गई थी. बच्ची घर में अकेली थी. रिश्ते में चाचा लगने वाला 17 साल का लड़का घर पर पहुंचा. घर में बच्ची को अकेली पाकर चॉकलेट के बहाने उसे मकान के पीछे ले गया. वहां उसने अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।
बच्ची की मां जब बाजार से वापस घर लौटी तो बच्ची को लहूलुहान बदहवास देख चीखने-चिल्लाने लगी. वहीं आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. पूछने पर बच्ची ने पूरी घटना के बारे में बताया. उसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
बारसोई डीएसपी अजय कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपी नाबालिक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एफएसएल की टीम मौके पर जांच कर सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है. आरोपी को कड़ी सजा हो इसके लिए पुलिस प्रयासरत है।