BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपराधी का किया एनकाउंटर

भिलाई। टाउनशिप में सरेआम गोलीबारी करने वाला आरोपी का पुलिस ने आज शाम एनकाउंटर कर दिया। आरोपी के भिलाई में होने पर की सूचना पर एक टीम उसे पकड़ने पहुंची थी इस बीच आरोपी ने पुलिस वहां पर फायरिंग करके फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच बचाव में पुलिस में फायर शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपी अमित जोश को गोली लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गया।इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्ग में चार महीने से फरार चल रहे गोलीकांड के आरोपी अमित जोशी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।

पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए गई हुई थी, जवानों को देखकर आरोपी ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान वो मारा गया। बता दें कि 25 और 26 जून 2024 को पार्किंग के विवाद में भिलाई थाना क्षेत्र में आरोपी आमित जोशी ने तीन लोगों पर गोली चला दी थी। घटना के बाद से आरोपी फरार था। इसी बीच दुर्ग पुलिस को आज शाम सूचना मिली कि अमित जोशी भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम के पीछे पहुंचा हुआ है। क्राईम और दुर्ग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में आरोपी मारा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *