रायपुर: पैतृक जमीनी विवाद में हत्या की कोशिश, 4 गिरफ्तार

रायपुर। हत्या के प्रयास करने वाले परिवार के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक ग्राम बेमता स्थित आशादेवी साहू को हिस्से में मिली जमीन को आहत् आशादेवी साहू अपने अन्य रिस्तेदारो के साथ खरीदार को दिखाने गई थी जिसकी जानकारी आरोपियो को होने पर आपत्ति करते हुये आहत् आशादेवी साहू, गोविंद साहू, मंजू साहू को गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपियो के द्वारा एक राय होकर हत्या करने की नियत से अपने पास रखे लोहे के राॅड से मारपीट कर प्राणघातक व गंभीर चोट पहुॅचाया गया। सभी आरोपियो से घटना में प्रयुक्त लोहे के राॅड को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) केसरीनंदन नायक तथा थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा को आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण के सभी आरोपियान गिरफ्तारी के भय से पुलिस से डरकर लुक छिपकर रह रहे थे जिन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।

नाम पता आरोपी –

01- आत्माराम साहू पिता कलीराम साहू उम्र 49 साल

02- विश्राम साहू पिता कलीराम साहू उम्र 42 साल

03- सनत साहू पिता कलीराम साहू उम्र 39 साल

04- मुकेश साहू पिता आत्माराम साहू उम्र 26 साल सभी ग्राम बेमता, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *