6 जुआरी गिरफ्तार, पुलिस ने 2 जगहों में मारी रेड

धमतरी। पुलिस द्वारा अभियान चलाकर थाना नगरी के जंगलपारा नगरी एवं ग्राम छिपली में 02 अलग-अलग जगहो पर कुल 06 जुआरियों से कुल 2600/-रुपये जप्त कर जुआरियों के विरुद्ध धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

धमतरी पुलिस थाना नगरी को मुखबिर से सूचना मिली की बिजली ऑफिस के पास जंगल पारा नगरी में ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल नगरी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान बिजली ऑफिस,जंगल पारा नगरी के पास जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 04 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1630/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना नगरी में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

नाम आरोपी

(01) इरशाद खान पिता स्व. अब्दुल जब्बार खान उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 06 नगरी

(02) मनीष शर्मा पिता स्वर्गीय मोहनलाल शर्मा उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 05 नगरी नगरी


(03) गुलाब नेताम पिता पुराणिक नेताम उम्र 41 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 02 नगरी

(04) जितेंद्र कुमार ध्रुव पिता सरजू राम ध्रुव उम्र 37 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 04 नगर,थाना नगरी,थाना नगरी जिला धमतरी(छ.ग.)

चारों जुआरियों के पास से जुमला नगदी रकम 1630/- रूपयें नगद जप्त रूपयें नगद एवं 52 पत्ती ताश गवाहों के समक्ष जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

थाना नगरी को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम छिपली में ताश जुआ काट पत्ती खेल रहे की सूचना पर तत्काल नगरी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम छिपली गौरा चौक के पास जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 02 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 970/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर नगरी थाना में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

जुआरियों का नाम

(01) गेवेन्द्र ब्रह्मा पिता स्वर्गीय भादू राम ब्रह्मा जाति हलबा उम्र 45 वर्ष,साकिन छिपली,थाना-नगरी

(02) देवकरण ध्रुव पिता रमेश कुमार ध्रुव उम्र 30 वर्ष साकिनान छिपली,थाना-नगरी,जिला धमतरी,(छ.ग.)


गवाहों के समक्ष दोनों जुआरियों के पास नगदी रकम 970/- रूपयें एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *