रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद सोमवार को विशेष सत्र की शुरुआत हुई. सत्र के पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने विधायक पद की शपथ ली. सदन के पहले दिन पहले प्रोटेम स्पीकर के पद पर स्टीफन मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधायक पद की शपथ दिलाई. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही प्रोटेम स्पीकर पद पर मरंाडी को नियुक्त किया गया. जिसके बाद स्पीकर मरांडी ने बारी से बारी से सभी विधायको ने पद की शपथ दिलाई. जिसके बाद सदन की कार्रवाई को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
मंगवार को होगा स्पीकर का चुनाव, रबींद्रनाथ महतो दोबारा बन सकते है स्पीकर
विधायकों की शपथ के बाद प्रोटेम स्पीकर बाबूलाल मरांडी ने सदन में स्थायी स्पीकर की नियुक्ति की प्रक्रिया से सभी सदस्यों को अवगत कराया. बताया जा रहा है कि हेमंत सरकार ने नाला से विधायक रबींद्रनाथ महतो को स्पीकर बनाने का फैसला लिया गया है. जिसके लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे. मंगलवार को 10 दिसंबर को नए स्पीकर का चुनाव होगा. महतो इससे पहले भी पिछली सरकार में विधानसभा अध्यक्ष थे. झारखण्ड में विधानसभा में इस बार 20 नए चेहरे दिखें, जो पहली बार चुनाव जीते हैं. 19 ऐसे विधायक हैं, जो पिछली विधानसभा में नहीं थे. सदन में पहली बार 12 महिलाएं चुनाव जीतकर आई हैं. साथ ही चार दल ऐसे हैं, जो एकल हैं. इनमें लोजपा, जदयू, आजसू और जेएलकेएम शामिल हैं.