बाहर चल रही थी हल्दी की रस्म, अंदर लटकी थी दूल्हा-दुल्हन की लाश, मचा हड़कंप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शादी के दो दिन पहले एक प्रेमी युगल ने घर के भीतर ही फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। शादी के हल्दी के कार्यक्रम वाले दिन दोनों की लाश कमरे के अंदर साड़ी के फंदे से लटकते हुए पाए जाने से हड़कंप मच गया ।परिवार वालों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके का फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन कर शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पहुंचा दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने सामूहिक विवाह योजना में आवेदन किया था, मगर शादी के तारीख निरस्त होने के चलते मंदिर में शादी करने का फैसला लिया था। हालांकि लड़के के परिजनों ने घटना में हत्या का इल्जाम लगाया है। मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मिठौरा का है।

रिपोर्ट के मुताबिक, थाना क्षेत्र के निवासी युवक गुड्डू पुत्र रामविलास निवासी बरगदिया उम्र 25 वर्ष और युवती रुचि पुत्री भगवती प्रसाद निवासी बिठौरा में 3 सालों से प्रेम संबंध था। परिजनों ने जानकारी दी है कि दोनों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 25 नवंबर को विवाह होना था। किसी कारणवश शादी की तारीख रद्द होने के चलते परिजनों ने शादी को मंदिर में करने का फैसला लिया था।

परिजनों ने जानकारी दी है कि आज घर के भीतर हल्दी का कार्यक्रम था। इसी दौरान घर का दरवाजा जब खोला गया, तो युवती के घर ही रूम में प्रेमी और प्रेमिका साड़ी के फंदे से लटकते हुए मिले। घटना के बाद लड़के के परिवार वालों ने लड़की के जीजा पर क़त्ल का संदेह जताते हुए पुलिस को बयान दिया है।

परिजनों का कहना है की लड़की के जीजा से युवक का 2 से 3 दिन पहले झगड़ा हुआ था। इसके बाद आज दोनों की लाश मिलने के बाद हत्या की आशंका है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रवीन रंजन सिंह ने जानकारी दी है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी क्योंकि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *