
रॉबिट गुप्ता: जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 पुरानडीह से सुनीता गुप्ता ने निर्विरोध जनपद सदस्य पद पर जीत हासिल की है। उनके निर्विरोध निर्वाचन पर क्षेत्रवासियों और समर्थकों में हर्ष का माहौल है। बता दे कि सुनीता गुप्ता को यह सफलता प्रदेश के कृषि मंत्री राम विचार नेताम के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से प्राप्त हुई। उनके नेतृत्व में पार्टी संगठन ने एकजुट होकर समर्थन दिया, जिससे वे निर्विरोध निर्वाचित हुईं। इस अवसर पर सुनीता गुप्ता ने मंत्री राम विचार नेताम, बंग समाज सहित पार्टी नेतृत्व एवं समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास एवं जनता की सेवा के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगी।
बंग समाज के आशीर्वाद और समर्थन से यह जीत और भी खास बन गई है। समाज के वरिष्ठजनों एवं गणमान्य नागरिकों ने उन्हें अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अन्य किसी उम्मीदवार द्वारा नामांकन दाखिल न करने के कारण उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों, बंग समाज के प्रमुख सदस्यों, गणमान्य नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।