रायपुर: मौलाना अब्दुल रऊफ़ वार्ड-45 अन्तर्गत लाल गंगा शॉपिंग मॉल के पीछे राजीव आवास(पुराना मंत्रालय) में महापौर एजाज़ ढेबर के द्वारा सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया महापौर निधि से इस भवन का निर्माण किया गया है. बीते दो वर्षों से ये भवन बन रहा था जिसमें लगातार महापौर द्वारा निरीक्षण किया जा रहा था. महापौर इसे रायपुर की जनता को समर्पित कर रहे हैं, ताकि वह अपने छोटे-मोटे कामकाज इस भवन के माध्यम से कर सके गरीब तबके के लोगों के लिए यह एक बड़ा उपहार है.
वही महापौर एजाज़ ढेबर ने बताया कि वह खुद ही बेहद नीचे तपके से उठकर आज अपना मुकाम बना पाए हैं. उनका मानना है कि वह खुद ही मिडिल क्लास वर्ग से आते हैं और उन्होंने अपने जीवन में गरीबी देखी है. गरीब इंसान किस तरह सोचता है कम पैसे में वे अपने मांगलिक कार्य को कैसे करेगा इसके लिए उनके माथे में चिंता की लकीर आ जाती है मगर अब महापौर ने अपने निधि से एक सामुदायिक भवन का निर्माण कर दिया है, ताकि गरीब और निचले टपके के लोग अपने शुभ मांगलिक व वैवाहिक कार्यक्रम इस भवन से संपन्न कर सकेंगे। इसके लिए एक नॉमिनल पे करना होगा और भवन से वे सारे काम कर सकते हैं. भवन सुसज्जित और सर्वे सुविधा युक्त है जिसका लोकार्पण महापौर के हाथों संपन्न हुआ।