मुंबई: मुंबई पुलिस का कहना है कि उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. मुंबई पुलिस फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.
शाहरुख खान धमकी केस
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 308 (4), 351 (3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिस नंबर से धमकी दी गई है, वह छत्तीसगढ़ के फैजान नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है. नंबर ट्रेस होते ही मुंबई पुलिस रायपुर पहुंच गई.
DCP के अनुसार, बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात कॉलर का कॉल आया था. इसमें धमकी देते हुए कॉलर ने कहा, बैंड स्टैंड वाले शाहरुख खान को मार दूंगा. अगर मुझे 50 लाख नहीं दिए गए तो शाहरुख खान को जान से मार दूंगा. जब कॉलर से उसका नाम पूछा गया तो जवाब मिला, मेरे लिए ये मैटर नहीं करता, मेरा नाम हिंदुस्तानी है.सलमान खान झेल रहे हैं मुश्किलें
साथ ही सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर और अंदर भी पुलिस अफसर तैनात किए गए हैं. साथ ही सलमान के ट्रेवल करने पर उनके साथ पुलिस की एक टीम जाती है और दूसरे शहर से भी उन्हें अलग से सिक्योरिटी भी दी जाती है.
https://twitter.com/ANI/status/1856190756027068796?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1856190756027068796%7Ctwgr%5E72b2626a3083c6ae82cee8fda09e942c5aa6542e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fentertainment%2Fmumbai-police-action-in-raipur-mumbai-police-issued-statement-3636805