
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सभी माइक्रोफाइनेंस, स्मॉल फाइनेंस बैंक, एनबीएफसी, बैंकों के स्टेट हेड और जोनल हेड्स के साथ माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क (MFIN) के नेतृत्व में स्टेट चैप्टर की बैठक एक निजी होटल में संपन्न हुई। स्टेट चैप्टर मीटिंग में छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं के सभी स्टेट हेड्स शामिल हुए। मीटिंग में सभी ने अपने अनुभव, सुझाव और कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। छत्तीसगढ़ में साइबर सुरक्षा से जुड़ी जागरूकता फैलाने के लिए छत्तीसगढ़ में संचालित सभी संस्थानों को भी जागरूक किया गया।

छत्तीसगढ़ में करीब 15 लाख माइक्रो फाइनेंस संस्थानों के ग्राहक जो कि आर्थिक रूप से कमज़ोर आदिवासी महिलाएं हैं, जो साइबर अपराधियों का शिकार बनती हैं, उन्हें जागरूक करने के लिए कार्यशाला में प्रशिक्षण और निर्देश दिए गए। छत्तीसगढ़ पुलिस के साइबर सेल ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बसे लोगों को साइबर अपराध से जुड़ी जानकारी दी और बचाव के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया। स्टेट चैप्टर मीटिंग में MFIN के वाइस प्रेसिडेंट धीरज सोनी, साइबर सेल शाखा से चिंतामणि साहू, पूर्व अतिरिक्त पुलिस राजीव शर्मा, पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी.बी. शर्मा सहित साइबर सेल शाखा में पदस्थ पुलिस कर्मी एवं छत्तीसगढ़ के माइक्रोफाइनेंस संस्थानों के राज्य प्रमुख शामिल हुए।