पिछले 10 साल में कभी 350 तो सभी 250 करोड़ छापे, अल्लू अर्जुन को इन 5 फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. दुनिया भर में अल्लू अर्जुन के चाहने वाले बसे हैं, खासतौर पर साउथ में. साल 2021 में आई अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी.
अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट पर लोग अपनी निगाहें जमाए हुए हैं. ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इस फिल्म का फैन्स दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले हम आपके लिए अल्लू अर्जुन की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की जानकारी लेकर आए हैं.
अल्लू अर्जुन की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
‘पुष्पा: द राइज’ – दिसंबर 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ को भला कौन भूल सकता है. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना ली थी. इसी फिल्म ने अल्लू अर्जुन को इंडियन सिनेमा के पैन इंडिया सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल कर दिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 395 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म अल्लू अर्जुन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. हिंदी सिनेमा में भी ‘पुष्पा: द राइज’ को गजब का रिस्पॉन्स मिला था.
अला वैकुंठपुरमुलु – अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म को त्रिविक्रम ने डायरेक्ट किया था. ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 264 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इसी के साथ ये अल्लू अर्जुन की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
सराइनोडु – अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘सराइनोडु’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बोयापति श्रीनु ने लिखा और डायरेक्ट किया था. ये एक मास-एक्शन ड्रामा फिल्म थी. बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने जमकर कमाई की थी. रकुल प्रीत सिंह ‘सराइनोडु’ में लीड रोल में नजर आईं थीं. फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ की शानदार कमाई की थी.
दुव्वादा जगन्नाधम – अल्लू अर्जुन 2017 में आई ‘डीजे: दुव्वदा जगन्नाधम’ में दो वर्जन निभाते हुए नजर आए थे. ये मास-एक्शनर बॉक्स ऑफिस पर एक सक्सेफुल वेंचर साबित हुआ था. क्योंकि इसने 115 करोड़ रुपये का शानदार बिसनेस किया था.
रेस गुर्रम – 2014 की एक्शन-कॉमेडी ड्रामा ‘रेस गुर्रम’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी. अल्लू अर्जुन, श्रुति हासन और रवि किशन इस फिल्म के लीड स्टार थे. फिल्म को हिंदी में ‘लकी: द रेसर’ नाम से डब किया गया था. हिंदी-डब वर्जन ने अपने सैटेलाइट रिलीज के दौरान काफी अच्छा परफॉर्म किया था. ‘रेस गुर्रम’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 101 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.