Bus Accident : कोलकाता से बिहार जा रही बस में भीषण हादसा, 7 लोगों की मौत, 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल

Jharkhand Bus Accident: झारखंड की नेशनल हाइवे पर सरपट भगति गाड़ियों में लगातार दुर्घटना हो रही है। कोलतार की रोड पर बेलगाम तेजी से कहर बरपाती गाड़िया अपने साथ साथ बाकि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है। बसों में आये दिन सैकड़ों यात्री सफर करते है लेकिन कहीं ना कहीं अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने मजबूर है। ऐसी ही घटना झारखंड के हजारीबाग में घटित हुई है। कोलकाता से बिहार जा रही बस बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना से महज 200 मीटर नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकतर महिलाएं हैं वहीं 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।

बता दे गोरहर थाना से महज 200 मीटर दूर कोलकाता से पटना जा रही वैशाली बस अपना नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। यहां सड़क वन वे है और सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क काटकर छोड़ दिया है। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोरहर थाना की पुलिस की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस की स्पीड ज्यादा दिख रही थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद राहत बचाव कार्य शुरू हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *