
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज चिरमिरी, अंबिकापुर और बिलासपुर दौरे पर रहेंगे, जहां रोड शो और आमसभा कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगेंगे. सीएम साय सुबह 11.10 को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जाएंगे. चिरमिरी में अमरकुंज क्रीड़ा स्थल डोमन हिल में आम सभा को संबोधित करेंगे. 2.35 बजे अंबिकापुर पहुंचकर रोड शो और आमसभा करेंगे. 4.50 को बिलासपुर में आमसभा और रोड शो करेंगे. सीएम साय रात 9 बजे वापस रायपुर लौटेंगे.