
रायपुर राघव मिश्रा: वित्तमंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर बर्खास्त सहायक महिला शिक्षण ने प्रदर्शन किया। ये महिला शिक्षिकाएं समायोजन की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही रही थी। मंत्री से समायोजन की आस लिए उनके सरकारी निवास मिलने पहुंचे थी परन्तु उन्हें मंत्री के बंगले के बाहर ही रोक लिया गया. मौके पर पुलिस बल मौजूद रही। जानकारी के अनुसार, पिछले 15 महीनों से सहायक शिक्षक पद पर नौकरी कर रहे थे. आज संयोजन की मांग को लेकर मंत्री बंगले के बहार प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस की चेतावनी के बाद भी प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं थे तो वहां मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने महिला शिक्षिकाओं को जबरन पुलिस गाड़ी में बिठा नया रायपुर की ओर ले गई। इस दौरान पुलिस और शिक्षकों के बीच थोड़ी नोंक झोंक भी हुई। लगभग 300 महिला शिक्षिकाएं समायोजन का मांग लेकर पहुंची थी,जिन्हे बलपूर्वक बंगले से बहार हटा दिया गया. जखबार लिखे जाने तक महिला शिक्षिकाओं को तूता धरना स्थल के आसपास बस के अंदर ही बिठा कर रखा गया है। धरनास्थल पर बड़ी संख्यां में पालक भी मौजूद है जो सहायक बर्खास्त शिक्षकों का समर्थन कर रहे है।
प्रदर्शन करने पहुंची महिला शिक्षकाओं ने ने बताया सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. हमें बर्खास्त कर दिया गया है. अब समायोजन की मांग कर रहे हैं. हमें समायोजित किया जाए. समायोजन के लिए जो कमेटी गठित की गई, वह कब रिपोर्ट देगी, क्या इसका कोई समय नहीं दिया गया है. बता दे कि विगत कई दिनों से बी एड सहायक शिक्षक समायोजन की मांग को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे है। समायोजन का मुद्दा अब धीरे धीरे सियासी रंग लेता जा रहा है।