इंट्राग्रुप रोवर-रेंजर्स की रचनात्मकता और कौशल के कायल हुए दर्शक

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला संगठन बिलासपुर के वीर आज़ाद ग्रुप ने जिला मुख्यालय में 25 से 27 अक्टूबर तक प्रथम इंट्राग्रुप रोवर-रेंजर समागम का सफल आयोजन किया। इस तीन दिवसीय समागम का उद्देश्य प्रतिभागियों में सर्वांगीण विकास और कौशल वृद्धि को बढ़ावा देना था, जिसमें युवाओं ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने नेतृत्व और सृजनशीलता को निखारा।

कार्यक्रम में गेट मेकिंग, दैनिक निरीक्षण, मार्चपास्ट, म्यूज़िकल हंगामा, प्रदर्शन नृत्य, माइम एक्ट, क्विज़, कैंप फायर, लोक नृत्य, देशभक्ति गीत, पी.पी.टी. मेकिंग, बैकवुड्समैन कुकिंग, समाचार रिपोर्टिंग, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, मेहंदी, और ब्राइडल मेकअप जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनसे रोवर्स और रेंजर्स को समूह में काम करने, संगठन कौशल, और रचनात्मकता के विकास का अनूठा अवसर मिला।

इस शिविर में 32 रोवर्स, 32 रेंजर्स, 15 सर्विस स्काउट्स, 15 सर्विस गाइड्स, 10 यूनिट लीडर्स और 20 जिला पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षकों सहित कुल 124 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंतिम दिन का समापन ग्रैंड कैंप फायर के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों के परिवारजन भी शामिल हुए। इसी अवसर पर वीर आज़ाद ग्रुप का द्वितीय समूह दिवस समारोह भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

समापन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में अनुराग कुमार सिंह, जिला आयुक्त (स्काउट) एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नेहा सिंह, जिला आयुक्त (गाइड) और यू.एस.एस. राव, सहायक जिला आयुक्त (रोवर) ने शिरकत की। इस अवसर पर नेहा सिंह ने समूह के सभी सदस्यों को इतने बड़े आयोजन की सफलता के लिए बधाई देते हुए समाज सेवा में उनके प्रयासों की सराहना की। समागम के सफल आयोजन से वीर आज़ाद ग्रुप ने बिलासपुर जिला स्काउटिंग में एक नई मिसाल कायम की, जिससे युवाओं को समाज की बेहतरी के लिए प्रेरणा मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *