
राघव मिश्रा: मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक से एक शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर लोरमी के एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने मंच पर बच्चों और शिक्षकों के सामने अश्लील शायरी प्रस्तुत की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उसके बाद से शिक्षा विभाग में इसकी शिकायत की गई। शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए व्याख्याता को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही मामले में कार्रवाई नहीं करने पर प्राचार्य महेशी राम साहू को भी निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है.