रायपुर। जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के विधि विभाग के छात्रो ने रायपुर स्थित माता गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोगांव में जाकर स्कूली छत्रों के बीच कानूनी जागरुकता अभियान चलाया गया विद्यालय के छात्रों ने विधि विद्यार्थियों का स्वागत किया
इस कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रचार्य हेमलाल बाँधे ने की जिसमें महाविद्यालय के छात्रों को कानून सलाह के लिए अमंत्रित किया यह कार्यक्रम मुख्य रूप से न्यायालय कार्यवाहि गिरफ़्तारी को लेकर रखा गया था जिसमें सर्वप्रथम रेनूका राज ने गिरफ़्तारी के प्रकार को बतलाया एवं असंवैधानिक कार्यों को ना करने एवं असवैधानिक कार्यों को करने के अच्छे एवं बुरे प्रभाव को बताया, गिरफ़्तारी के पूरी प्रक्रिया को बताने के लिए विधि विभाग की छात्र कविता का अहम् योगदान रहा.
इसी प्रकार अपने अपने विषयों के आधार पर जैसे गिरफ्तारी या स्थान की तलाशी लेने के लिए अतिरिक्त शक्तियां,अपराधियों की तलाश, गिरफ्तारी के लिए अधीनस्थ को नियुक्त करना,भागने पर, पीछा करने और वापस लेने की शक्ति,गिरफ्तारी के बाद की प्रक्रियाएं,गिरफ्तार व्यक्ति की तलाशी,आक्रामक हथियारों की जब्ती,आरोपी की मेडिकल जांच, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान,जब प्रतिनिधि व्यक्ति को बिना वारंट के गिरफ्तार किया जाता है तो प्रक्रिया,गिरफ्तारियों की रिपोर्ट डीएम को भेजने की प्रक्रिया,गिरफ्तार व्यक्ति के अधिकार,गिरफ्तारी के आधार के बारे में सूचित किए जाने का अधिकार,जमानत पर रिहा होने का अधिकार, मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किये जाने का अधिकार,गिरफ्तारी और नजरबंदी से सुरक्षा, कानूनी सलाहकार से परामर्श करने का अधिकार,निःशुल्क कानूनी सहायता का अधिकार,चिकित्सा व्यवसायी द्वारा जांच करवाने का अधिकार इत्यादी, इस कार्यक्रम के समापन होते ही सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान भर आयी उन्हें यह जानकरी बहुत पसंद आया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेनूका राज, कविता, अमरोतिन मेरिशा, स्वीटी कोसरिया, प्रियंका भारद्वाज, निशा बंजारे, गुलाबचंद धोबी एवं माता गायत्री स्कूल के शिक्षक प्रतिमा वासनिक, सीमा यादव, रत्ना मारकंडे, कुमारी जानकी जंघेल, मानसी साहू, के साथ सैकडो की जनसंख्या में छात्र उपस्थित थे .