चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर जताया आभार

रायपुर। लंबे अरसे से सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को कल बड़ी राहत मिली, जब मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर इस परीक्षा के रिजल्ट कल सवेरे घोषित कर दिए गए। इस परीक्षा में 959 युवाओं का चयन सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के पदों पर हुआ है।

परीक्षाफल घोषित होने से उत्साहित अभ्यर्थियों ने कल नवा रायपुर सर्किट हाउस में मख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर उनके प्रति आभार प्रकट किया। चयनित अभ्यार्थियों ने मुख्यमंत्री साय से मिलकर उनका आभार जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय को फूलों की माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

चयनित अभ्यर्थियों के परिजनों और अभ्यर्थियों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। मुख्यमंत्री श्री साय ने चयनित अभ्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा इस वर्ष आप सबकी दीपावली होगी। रिजल्ट घोषित होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री साय का आभार माना। मुलाक़ात के दौरान एडीजीपी एस.आर.पी. कल्लुरी, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुस्लिम समुदाय के प्रतिभागियों ने भी इसमें बाजी मारी है। मुस्लिम समुदाय से हिना खान, अफसाना अंसारी, अय्यूब अंसारी, अब्दुल रियाज़, ग़जाला अंजुम, अकबर खान, रुखसाना बानो, मो. फरहान दयाला, हसनैन रज़ा और मिसबाहुल हुदा खान का चयन हुआ है। उन्हें रिटायर्ड डीएसपी शोएब अहमद खान, शमशीर खान, कादिर खान, शौकत अली , शफीक खान, और एएसपी रहे शाहिद अली सहित जकात फाउंडेशन, ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ पत्रकार तंजीम व विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने मुबारकबाद दी है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष अगस्त-सितम्बर में इंटरव्यू हुआ था, तब से अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *