
दंतेवाड़ा : बस्तर के दंतेवाड़ा में आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया ने अपने प्रमुख कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल ‘बेटी पढ़ाओ’ छात्रवृत्ति कार्यक्रम का विस्तार छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से करते हुए एक सराहनीय पहल की है। इस कार्यक्रम के माध्यम से वंचित परिवारों की लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने और उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को साकार करने का अवसर दिया जा रहा है। बेटी पढ़ाओ’ छात्रवृत्ति कार्यक्रम की शुरुआत मार्च 2022 में की गई थी, और यह अब तक छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों की लगभग एक हजार वंचित युवतियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला चुका है.
