
रायपुर: राजधानी रायपुर में 6 जुलाई 2025 को पुलिस प्रशासन की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा की अध्यक्षता में सिविल लाइंस स्थित सी-4 भवन के सभागार में यह बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी और समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में शहर में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था और आगामी विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा की गई.बैठक में पेंडिंग मामले. एक्सीडेंट, नशे के बढ़ते मामलों के साथ पुलिस अधिकारियों से कई विषयों पर चर्चा हुई.

जुलाई के दूसरे पखवाड़े में होने वाले विधानसभा के सत्र के दौरान तत्परता से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा थाना में प्रार्थियों से प्रेम व्यवहार से बातचीत करने कहा गया है. गांव-गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच बेहतर समन्वय के लिए “पुलिस मित्र” बनाए जाने की योजना पर चर्चा हुई। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क को मजबूत किया जाएगा।