Home दिल्ली NIA के आवासीय परिसर का उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह...

NIA के आवासीय परिसर का उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह होंगे शामिल, एशिया के सबसे बड़े शासकीय खेल संस्थान LNIPE भव्य आयोजन

11
0

ग्वालियर: एशिया के सबसे बड़े शासकीय खेल संस्थान LNIPE ग्वालियर में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस को राष्ट्रीय शिक्षा नीति और विजन 2047 का नाम दिया गया है। 14-15 मार्च को होने वाली दो दिवसीय इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में दुनिया भर से एक्सपर्ट शामिल होंगे। साथ ही 150 से ज्यादा स्कॉलर अपने रिसर्च पेपर को भी इस कांफ्रेंस के सामने रखेंगे। कार्यक्रम में मशहूर फिल्म एक्टर और भारतीय रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल बोस मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। ग्वालियर के लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं विजन 2047 विषय को लेकर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जहां अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देंगे। यह कॉन्फ्रेंस भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की देखरेख में आयोजित की जा रही है। कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य है कि खेल और शारीरिक शिक्षा के पाठ्यक्रम को देश की सभी संस्थाओं में समान लागू किया जाए। यही वजह है कि कॉन्फ्रेंस के दौरान खेल मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहेंगे। कॉन्फ्रेंस के दौरान विश्व भर के विख्यात विषय विशेषज्ञ एक साथ एक मंच पर शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here