नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया था. यहां अस्पताल में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी मौजूद हैं, जबकि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने कल के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. हालांकि, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के बेलगावी में थे. वे पार्टी के अगले दो दिन के कार्यक्रम के लिए गुरुवार को ही यहां पहुंचे थे. पूर्व पीएम के निधन की खबर सुनने के बाद वे वहां से रवाना हो गए हैं और दिल्ली आ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने अगले दिन के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन की AIIMS ने की पुष्टि
AIIMS की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “अत्यंत दुःख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की उम्र में निधन की जानकारी दे रहे हैं. उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण उनका इलाज चल रहा था. वह 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक बेहोश हो गए थे. घर पर ही उन्हें होश में लाने की कोशिश की गई. उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली एम्स के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया था. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उनका निधन हो गया.”