
बिलासपुर (मस्तूरी) : जिले के मस्तूरी बस स्टैंड में मंगलवार की शाम नकाबपोश अज्ञात लोगों ने गोली बारी को अंजाम दिया है। अज्ञात हमलावरों द्वारा जनपद पंचायत मस्तूरी के उपाध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस नेता नितेश सिंह ठाकुर के पर्सनल ऑफिस में गोलीबारी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 06 बजे कांग्रेस नेता एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर अपने निजी ऑफिस के बाहर कुछ स्वजनों एवं ग्रामीणों के साथ बैठे हुए थे तभी अचानक 03 नकाबपोश व्यक्ति बिना नंबर प्लेट के मोटर साइकल में मुंह बांधकर आए और उन्होंने कांग्रेस नेता नितेश सिंह ठाकुर के ऊपर अधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से भगदड़ मच गई। बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने12 राउंड फायरिंग किया। इसी बीच नितेश सिंह ठाकुर अपनी बुद्धिमता और साहस का परिचय देते हुए न केवल स्वयं को बल्कि सभी लोगों को अपने ऑफिस के अंदर ले जाकर बचाया। केवल दो व्यक्ति जिसमें ऑफिस के कर्मचारी राजू सिंह एवं चंद्रकांत सिंह जो कि शूटर के एकदम नजदीक में ही खड़े थे उन्हें गोली लग गई।अचानक से हुए इस हमले के कारण लोग अपनी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे इसी बीच फायदा उठाकर नकाबपोश शूटर मौके से फरार हो गए। इधर थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्तियों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों की टीम ने गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत बिलासपुर रेफर कर दिया है जहां अपोलो अस्पताल में उनका इलाज जारी है।


कई राउंड चली गोलियां, समझने का मौका ही नहीं मिला:
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार शाम करीब 06 बजे के आसपास मस्तूरी बस स्टैंड में स्थित नितेश सिंह ठाकुर के ऑफिस के बाहर बाइक सवार तीन बदमाश पिस्टल लेकर आए और आते ही लगातार फायरिंग करने लगे। शूटरों द्वारा घटनास्थल पर कई राउंड गोलियां चलाई गई जिसके खाली खोखे बरामद हुए हैं। शाम के समय भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुए गोलीबारी की घटना सुनकर क्षेत्र के लोग स्तब्ध है साथ ही पूरे इलाके में भय का माहौल है। फिलहाल मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर मस्तूरी थाना की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर त्वरित कार्यवाही प्रारंभ करते हुए घटना स्थल को सील कर दिया है।
पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में सभी थाना इलाके में की गई है नाकेबंदी
सूचना मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायज़ा लिया है। उन्होंने मस्तूरी थाना सहित आसपास के सभी थानों को अलर्ट कर दिया है। सभी मार्ग में कठोर नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। यद्यपि हमलावर जिस गाड़ी में आए थे उसमें नंबर प्लेट नहीं था फिर भी पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। वहीं हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें तैनात की गई हैं।






