मन की बात : पीएम मोदी ने की बस्तर ओलंपिक आयोजन की प्रशंसा, सीएम साय ने प्रदेशवासियों की ओर से जताया आभार,मार्च-2026 तक नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ का लक्ष्य पूर्ण होगा : विजय शर्मा

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की 117वीं कड़ी में देश को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित बस्तर ओलंपिक-2024 की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने कहा पहली बार हुए बस्तर ओलंपिक से बस्तर में नई क्रांति जन्म ले रही है। मेरे लिए यह बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है। यह ओलंपिक उस क्षेत्र में हो रहा है जो जगह कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने बस्तर ओलंपिक-2024 की सराहना करते हुए कहा कि पहली ही बार में बस्तर ओलंपिक में बस्तर संभाग के 7 जिलो के एक लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया है। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं युवाओं के संकल्प की गौरव गाथा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर ओलंपिक की प्रशंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ के लिए जिन आयामों की शुरुआत पर जोर दिया है, उनमें से एक महत्वपूर्ण प्रयास बस्तर ओलंपिक भी रहा है, जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में रविवार को चर्चा करके इस प्रयास को उदार मन से सराहा है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा बस्तर ओलंपिक को सराहे जाने से नक्सल उन्मूलन की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में काम कर रही प्रदेश की भाजपा सरकार को अपने प्रयासों की सार्थकता अनुभव हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *