
टीकमगढ़: मध्य प्रदेश में सरकारी दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारियों के बीच रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले के पलेरा के ग्राम पंचायत पाली में लोकयुक्त टीम सागर के द्वारा सचिव को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया है। आवेदक भरत लाल राजपूत कई दिनों से अपनी आवास की दूसरी किस्त अपने खाते में डलवाने के लिए सचिव के कई दिनों से चक्कर लगा रहा था। जब आवेदक के मां के नाम से आवास की दूसरी किस्त खाते में आई तो सचिव के द्वारा कुल 12 हज़ार रुपया की मांग की गई थी। जिसमें शिकायत कर्ता के द्वारा कुल 8 हज़ार की बात रख कर 5 हज़ार रुपया पहले से दिया गया था। 3 हज़ार रुपया बाद में देने की बात हुई थी। फरियादी ने जिसकी शिकायत सागर लोकायुक्त से की थी। जिसके चलते आज 3 हज़ार की रिश्वत देते हुए लोकयुक्त टीम सागर के द्वारा सचिव विजय कुमार मिश्रा को रंगे हाथ पकड़ा गया। 2 घंटे की कार्रवाई के बाद लोकयुक्त सागर के द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 7 (का)के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई।
शिकायत कर्ता
लोकयुक्त टीम सागर