झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट का विस्तार हो गया है. सीएम के शपथ लेने 6 दिन बाद कुल 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने कैबिनेट का विस्तार किया, जिसमें जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के 11 विधायकों को शामिल किया गया है. इस मौके पर स्टीफन मंत्रियों के शपथ से पहले स्टीफन मरांडी ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली.
झारखंड में चुनाव जीतनें के बाद हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को अकेले ही मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। झारखंड में कैबिनेट विस्तार को लेकर सहयोगी दलों से सीएम सोरेन का नामों को लेकर मंथन चल रहा था, विशेष सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार कर लिया गया है. जिनमें सोरेन के जेएमएम से सबसे ज्यादा 6 विधायकों का मंत्री बनाया गया है. हेमंत सोरेन ने अपने कैबिनेट में दो पुराने चेहरों को शामिल किया है. इस बार चार नए विधायक मंत्री बने है.
JMMकोटे से बने मंत्रियों की सूची
चमरा लिंडा,
सुदिव्य कुमार सोनू
योगेंद्र महतो
दीपक बिरुवा
रामदास सोरेन
हफीजुल हसन
CONGRESS कोटे से बने मंत्रियों की सूची
राधाकृष्ण किशोर
दीपिका पांडेय सिंह
शिल्पी नेहा तिर्की
डॉ इरफान अंसारी