
रांची: बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने तमाड़ स्थित एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोदाम की स्टॉक पंजिका का अवलोकन किया और स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने गोदाम के अधिकारियों से बातचीत की और स्टॉक की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गोदाम की स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के बाद एसडीएम ने बताया कि गोदाम में स्टॉक की स्थिति संतोषजनक है और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक से कर रहे हैं। उन्होंने गोदाम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्टॉक की नियमित जांच करें और स्वच्छता व सुरक्षा का ध्यान रखें।