
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश मंत्री केदार कश्यप के विशेष आतिथ्य में नगर पालिक निगम जगदलपुर के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को बस्तर की आराध्य देवी मां दन्तेश्वरी मंदिर प्रांगण जगदलपुर में संपन्न हुआ। इस मौके पर बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महापौर संजय पाडें सहित भाजपा के 30 पार्षदों को शपथ दिलाई। काग्रेंस के नवनिर्वाचित 16 पार्षद सहित निर्दलीय दो पार्षद शपथग्रहण हेतु उपस्थित नहीं हुए।आयोजित शपथग्रहण समारोह मे सर्वप्रथम महापौर संजय पांडे के द्वारा जगदलपुर शहर के उपस्थित सभी समाज प्रमुखों को तिलक लगाकर उनका अभिवादन किया गया। जिसके पश्चात प्रारंभ हुआ सनातनी परंपरा के साथ शपथ ग्रहण समारोह।
कार्यक्रम में महापौर संजय ने मंचस्थ समस्त अतिथियों को सनातनी परंपरा अनुसार साफा पहनाकर स्वागत किया। जिसके पश्चात महापौर सहित भाजपा के 30 पार्षदों ने सनातनी परंपरा के साथ शंख ध्वनि और मंत्रोच्चार के बीच शपथ ग्रहण किया। साथ ही उपमुख्यमंत्री अरूण साव एवं मंत्री केदार कश्यप को महापौर के द्वारा गजमाला पहनाया गया एवं गणेश भगवान की काष्ठ प्रतिमा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदगण अटल विश्वास पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को पूरा कर जगदलपुर शहर को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुविधापूर्ण शहर बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार जगदलपुर शहर की तरक्की के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।