
रायपुर. राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब के सामने एक जिम में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. वहां पर सुबह घूमने निकले लोगों ने आग और धुंआ उठाते देखा तो तरनत दमकल विभाग को सूचना दी। समय रहते दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.जिम में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है.