पिता ने बेटी को प्रेमी के साथ पकड़ा, फिर कर दिया मर्डर

जांजगीर चापा। अपनी प्रेमिका से मिलने गए युवक की उसके परिजनों ने हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को बिलासपुर के चिल्हाटी गांव में लाकर फेंक दिया। मृतक युवक की पहचान टीकाराम केंवट (25) के रूप में हुई है, जो बलौदाबाजार का रहने वाला था। पुलिस ने बताया टीकाराम शनिवार को अपने दोस्त के साथ जांजगीर-चांपा के डिगोरा गांव में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था।

मुलाकात के दौरान युवती के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों की बेरहमी से पिटाई की गई।ीच-बचाव कर रहे टीकाराम के दोस्त को भी बुरी तरह पीटा गया है, लेकिन वो किसी तरह मौके से भाग निकला और अपनी जान बचाई। पुलिस फिलहाल युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।

पचपेड़ी पुलिस को रविवार सुबह पचपेड़ी के जंगलों से खून से लथपथ लाश मिली थी। स्पाट के चार किलोमीटर के रेडियस में छानबीन के दौरान पुलिस को एक बाइक और एक मोबाइल मिला। बाइक के नंबर के आधार पर पता चला कि शव टीकाराम है। और मौके से मिला फोन किसी दीपक का है। ​​​​​​टीकाराम के परिवार से पूछताछ की गई तो मालूम पड़ा कि शनिवार दोपहर बारह बजे के करीब बड़े भाई की बाइक लेकर वो अपनी प्रेमिका से मिलने निकला था। इस दौरान टीकाराम के साथ उसका दोस्त दीपक वर्मा भी था। इसके बाद पुलिस ने दीपक को पकड़ा।

पचपेडी पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक टीकाराम की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को पचपेड़ी क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया और भाग गए। पुलिस को युवती के पिता के साथ ही उसके भाई और जीजा समेत कुल पांच लोगों पर हत्या करने का संदेह है।हेडक्वार्टर DSP उड्‌डयन बेहार ने बताया कि पचपेड़ी चिल्हाटी के जंगल में रविवार सुबह शव मिलने की जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *