![download](https://rknews.in/wp-content/uploads/2025/02/download.jpg)
गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे। केंद्रीय गृहमंत्री पहले चंद्रगिरि स्थित प्रतिभास्थली भी पहुंचे, जहां उन्होंने जैन संतों के सानिध्य में भोजन ग्रहण किया. इसके बाद विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचे और माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर देश वासियों की खुशहाली की कामना की। डोंगरगढ़ प्रवास के दौरान गृह मंत्री के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद संतोष पांडेय समेत अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. गृह मंत्री के प्रवास के दौरान डोंगरगढ़ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सतर्कता बरती, ताकि अमित शाह का कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो सके. इस यात्रा को लेकर डोंगरगढ़ और जैन समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. बड़ी संख्या में लोग समाधि स्थल और विनयांजलि सभा में शामिल हुए और आचार्य विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.